फरीदाबाद: बता दे कि अपराध शाखा टीम 11 दिसम्बर को गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से एक व्यक्ति लक्की उर्फ चन्दन नेहरु कालोनी बिजली बोर्ड के साथ गांजा बेचने का काम करता है। जो गांजा बेचने के लिए नेहरु कालोनी बिजली बोर्ड के पास खडा है। जिसको अपराध शाखा टीम ने मौके से काबू किया है। काबू आरोपी लक्की उर्फ चंदन वासी नहेरु कॉलोनी डबुआ का रहने वाला है। जिससे 524 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को दिल्ली में किसी व्यक्ति से 6000/-रु में खरीद कर लिया था। आरोपी गांजा को बेचकर मुनाफा कमाना चहाता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।