फिल्म दंगल में आमिर खान की छोटी बेटी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन की शोकिंग खबर सामने आई है। वह केवल 19 साल की थी. उनकी मौत की वजह उनकी पूरी बॉडी में फ्लूड जमा होना बताया जा रहा है। कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था
और इस बीच इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं, उसका उन पर साइड इफेक्ट हो गया और पूपरे शरीर में फ्लूजड जमा होने लगा वह काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं। वहीं निधन की खबर से उनके फैंस भी शोक्ड है। जानकारी है कि आज सुहानी का अंतिम संस्कार फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौंदा श्मशान घाट पर किया जाएगा।
NEWS SOURCE : punjabkesari