रोहतक: हरियाणा में आए दिन कई हादसे पेश आ रहे हैं। बीते एक हफ्ते की बात करें तो कई ऐसे सड़क हादसे हुए जिनमें कई लोगों की जान चली गई। वहीं रोहतक में हरियाणा रोडवेज की बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। बता दें कि रोहतक में NH-9 स्थित गांधरा मोड़ पर हरियाणा रोडवेज बस की आगे जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे का कारण ट्रक के ड्राइवर की ओर से अचानक ब्रेक लगाना बताया जा रहा है। हादसे में गंभीर घायल बस के ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं कंडक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। हादसे में घायल हुए बस कंडक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो फिलहाल किलोमीटर स्कीम के तहत रोहतक डिपो की बस में तैनात है। उनकी बस पर रोहतक के गांव मदीना निवासी टिंकू ड्राइवर है। वे रात करीब सवा 9 बजे रोहतक से बस लेकर सांपला की तरफ जा रहे थे।
अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
नवीन ने बताया कि वो परिचालक सीट पर बैठा था और टिंकू बस चला रहा था। उनके आगे एक ट्रक चल रहा था। जब वे NH-9 स्थित गांधरा मोड़ पर पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे उनकी बस ट्रक से जा टकराई। इस एक्सीडेंट में परिचालक नवीन और चालक टिंकू दोनों को गंभीर चोटें आई। हादसे के बाद राहगीर एकत्रित हो गए।
राहगीरों ने उन्हें इलाज के लिए रोहतक PGI में भर्ती करवाया। जहां से नवीन को परिजन रोहतक के निजी अस्पताल में ले गए। वहीं ड्राइवर टिंकू की रोहतक PGI में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं सांपला थाना के जांच अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि गांधरा मोड़ के नजदीक रोडवेज बस और ट्रक का एक्सीडेंट हुआ था। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।
NEWS SOURCE :punjabkesari