रादौर: किसान आंदोलन का आज 5वां दिन है और पंजाब के किसानों का आज भी यहीं कहना है कि वो दिल्ली जाकर ही दम लेंगे। इस जिद को लेकर किसान आज भी शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वहीं हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट ने ट्रैक्टर मार्च निकाला।
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट की ओर से ट्रैक्टर मार्च निकालकर आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया। किसानों ने गांव खेड़ी लक्खा सिंह से ट्रैक्टर मार्च शुरू कर अनाज मंडी रादौर में इसका समापन किया। इस दौरान किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही किसानों की मांगें नहीं मानी तो एक बड़ा आंदोलन शुरू हो सकता है।
भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट के जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों की मांग कोई नई नहीं है, इसलिए सरकार को बिना देरी किए किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से किसानों पर सरकार की ओर से अत्याचार किए जा रहे हैं उसको किसान भी बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
हरियाणा के किसान संगठनों की होगी बैठक
गुंदियाना ने कहा कि कल कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर हरियाणा के किसान संगठनों की बैठक होगी, जिसमें आगामी फ़ैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल किसानों और सरकार के बीच भी वार्ता होगी उम्मीद है कि कल सरकार किसानों की मांगों को पूरा करेगी अगर उसके बाद भी किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हरियाणा के किसान संगठन भी आंदोलन को तेज करेंगे।
NEWS SOURCE : punjabkesari