बहादुरगढ: इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या मामले में अपराधियों को गाड़ी मुहैया कराने वाले अपराधी दिल्ली के बिजवासन निवासी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है। इसी ने आरोपियों को गाड़ी मुहैया करवाई थी। यह खुलासा शुक्रवार को एसपी डॉ. अर्पित जैन ने पत्रकार वार्ता में किया। उन्होंने बताया कि वारदात में प्रयोग गाड़ी को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया था।
”
जो आरोपी पकड़ा गया है, उसके खिलाफ दिल्ली में दो मर्डर, एक गोली चलाने, दिल्ली पुलिस से मुठभेड़ व अवैध रंगदारी के मामले दर्ज हैं। उसको अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी ने जिसको गाड़ी दी थी, वह लिंक है। उसकी पहचान की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि कैसे गाड़ी अपराधियों तक पहुंची एसपी ने बताया कि किसी ने इसको गाड़ी मुहैया कराने के लिए कहा था। रिमांड के दौरान सामने आएगा कि किसके कहने पर उसने गाड़ी दी है। आरोपी को पता था कि यह गाड़ी अपराध में प्रयोग होनी है।