फरीदाबाद: थाना सूरजकुंड में पर्यटन निगम के कनिष्ठ अभियंता पीयूष ने दी शिकायत में बताया कि लकड़पुर के पास निगम की हजार वर्ग गज जमीन है। यह जमीन फिलहाल खाली पड़ी है। पाली गांव निवासी कुलदीप भड़ाना ने इस जमीन पर काफी समय से रोड़ी डस्ट डाला हुआ था। इससे पहले शिकायत देकर कुलदीप भड़ाना का रोड़ी-डस्ट उठवा दिया था और सीमेंट के पोल लगाकर अपनी जमीन की तारबंदी कर दी थी।
नौ मार्च की रात को कुलदीप ने सरकारी जमीन पर लगाए गए पोल उखाड़ दिए और फिर से कब्जा कर लिया। जब कर्मचारियों ने उसकी इस हरकत का विरोध किया तो उसने धमकी दी। कुलदीप के साथ एक अन्य व्यक्ति था। दोनों व्यक्तियों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।