करनाल: हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो रिश्वतखोरों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर धर पकड़ कर रही है। वहीं करनाल जिले में शनिवार को ACB की टीम ने बिजली निगम के JE को 85 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बता दें कि ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने की एवज में JE एक लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। जिसके बाद 85 हजार रुपए की रिश्वत की डील फाइनल हुई। पीड़ित ने मामले की शिकायत ACB टीम को दी। शिकायत के आधार पर शाम को टीम ने JE को ऑफिस से ही गिरफ्तार कर लिया।
वहीं मामले को लेकर इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि आरोपी JE दलबीर मूल रूप से बाल रांगडान गांव का रहने वाला है। फिलहाल वो सेक्टर-33 नरसी विलेज में रह रहा है। उसके खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। कल उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। अगर इस मामले में अन्य आरोपियों के नाम सामने आते हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी।
NEWS SOURCE : punjabkesari