फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने आरोपी को देशी कट्टे व चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रिंस उर्फ सन्नी मोल्डबंद एक्सटेंशन दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम एसआई जगदीश, मुख्य सिपाही संदीप व सिपाही विकास ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से लडक्कड पुर फाटक के पास से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टा बरामद हुआ आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धारों में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी से बरामद चोरी की मोटरासाईकिल का मुकदमा दिल्ली जैतपुर थाना में मुकदमा दर्ज है। आरोपी देशी कट्टे को लोनी बॉर्डर किसी अनजान व्यक्ति से चोरी की वारदात को अनजाम देते समय लोगो में भय बनाने के लिए 7000/-रु में खरीद कर लाया है। आरोपी पर पूर्व के दिल्ली में 6 चोरी के मुकदमें दर्ज है। आरोपी के संबंध में दिल्ली के संबंधित थाना को सूचना दे दी गई है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।