भिवानी: भिवानी जिले के गांव मिताथल में जमीन के विवाद में जहरीला पदार्थ निगलने वाले धर्मबीर व उसकी पत्नी सुशीला की मौत के बाद रविवार को उनके बेटे मोहित (17) व बेटी साक्षी (19) ने भी हिसार के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब परिवार में कोई नहीं बचा है। दरअसल गांव मिताथल में करीब एक महीने से धर्मबीर का उसके भाइयों जयबीर, कर्मबीर व राजबीर के परिवार के साथ सवा तीन एकड़ जमीन और मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। 5 अप्रैल को धर्मबीर ने लघु सचिवालय परिसर स्थित सरल केंद्र के सामने फर्श पर बैठकर पत्नी सुशीला, बेटी व बेटे समेत जहर निगल लिया था। सोशल मीडिया पर धर्मबीर की परिवार के साथ बनाई वीडियो वायरल हुई है। जहरीला पदार्थ निगलने से पहले धर्मबीर ने परिवार समेत वीडियो बनाई थी।
उसने परिवार की खुदकुशी के लिए भाइयों को जिम्मेदार ठहराया है। शनिवार को धर्मबीर व सुशीला की मौत हो गई थी। बीते दिन रविवार को बेटी साक्षी व बेटे मोहित की भी मौत हो गई। एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि मृतक धर्मबीर के चाचा ओमबीर के बयान पर फिलहाल इत्फाकिया कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
NEWS SOURCE: punjabkesari