नई दिल्ली: एम्स में भ्रष्टाचार व कामकाज में लापरवाही के आरोप में पहले कई अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। लेकिन इस संस्थान में पहली बार प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहने के कारण एम्स ट्रॉमा सेंटर के एक फिजियोथेरेपिस्ट पर गाज गिरने का मामला सामने आया है। इस मामले में एम्स प्रशासन ने ट्रॉमा सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट अल्ताफ हुसैन को निलंबित कर दिया है। इस बाबत एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने पिछले माह आदेश जारी किया था। फिलहाल इस मामले की विभागीय जांच चल रही है। इस फिजियोथेरेपिस्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द व राष्ट्र विरोधी बातें कहने का आरोप है। लेकिन एम्स के आदेश में कार्रवाई का कारण स्पष्ट नहीं लिखा गया है। संस्थान के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास द्वारा पांच मार्च को जारी आदेश में कहा गया है कि फिजियोथेरेपिस्ट के खिलाफ एक अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।
इसके तहत एम्स के अध्यक्ष की स्वीकृति से फिजियोथेरेपिस्ट को निलंबित किया गया है। एम्स सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है। इसलिए आदेश में निलंबन की कार्रवाई प्रभावी रहने तक फिजियोथेरेपिस्ट को दिल्ली में ही रहने का आदेश दिया गया है। साथ ही सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बगैर दिल्ली से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया है।
इस मामले पर एम्स ने चुप्पी साध रखी है। एम्स के सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों के बीच कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा के दौरान उसने राष्ट्र विरोधी बातें कही। प्रधानमंत्री को अपशब्द बोले। किसी ने पूरे मामले का आडियो वीडियो रिकार्ड कर एम्स प्रशासन से शिकायत कर दी। इसके बाद एम्स प्रशासन निलंबित करने का आदेश जारी किया। इस मामले पर फिजियोथेरेपिस्ट अल्ताफ हुसैन से पक्ष लेने के लिए संपर्क किया लेकिन अल्ताफ ने इस मामले पर ज्यादा बोलने से इनकार किया और सिर्फ इतना कहा कि उन्हें कार्रवाई का कारण नहीं बताया गया।
NEWS SOURCE : jagran