रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार को व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। उसके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे, जिससे आशंका है कि उसकी हत्या कर शव फेंका गया है। पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को सूचना मिली थी कि हाईवे पर संगवाड़ी गांव के फ्लाइओवर के पास सर्विस लेन पर एक युवक की अर्धनग्न हालत में लाश पड़ी है। उससे काफी दुर्गंध उठ रही थी। शव से उठ रही दुर्गंध से आशंका जाहिर की गई कि हत्या दो-तीन दिन पहले हुई होगी। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है। डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की हत्या गला दबाकर की गई प्रतीत हो रही है।
NEWS SOURCE : punjabkesari