फरीदाबाद। महेंद्रगढ़ हादसे के बाद स्कूल बसों पर ट्रैफिक पुलिस और आरटीए की ओर से कार्रवाई लगातार जारी हैं। स्कूली बसों की जांच की जा रही है। शनिवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से जांच अभियान चलाया गया।जिसमें 67 बस का चालान और पांच बस इंपाउंड कर ली गई। पिछले दो दिन में ट्रैफिक पुलिस 85 बसों का चालान और 17 बसे इंपाउंड की गई हैं। बैसाखी के दिन अवकाश होने के बावजूद कई स्कूल खुले रहे। जबकि उपायुक्त की ओर से साफ आदेश जारी किए गए है कि सरकारी अवकाश के दिन निजी स्कूल भी नहीं खुलेंगे।
पुलिस ने नीलम चौक, बीके चौक, अजरौंदा चौक पर स्कूली बसों के चालान किए। इनमें कई बसे ऐसी थी। जिसमें प्राथमिक सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं थे। ऐसी बसों को इंपाउंड कर लिया गया है। स्कूल संचालकों को भी पुलिस की ओर से चेतावनी जारी की गई कि अगर दोबारा से नियमों को ताख पर रखा गया तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवा दी जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक उषा ने कहा कि प्रत्येक स्कूल बस में आइपी कैमरा, मॉनिटर और 15 दिन की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए। बस में महिला सहायक होनी चाहिए। स्कूल बस पर हेल्पलाइन नंबर अवश्य लिखा होना चाहिए।
NEWS SOURCE : jagran