अग्रोहा: हिसार के छोरे ने जेईई मैंस में 99.44 प्रतिशत अंक लेकर बेहतरीन रैंक पाया। बातचीत में छात्र कल्पित फोगाट ने बताया कि वह स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल का छात्र है और अभी बारहवीं की परीक्षा दी हुई है। जिसका परिणाम आया भी नहीं और बारहवीं के साथ-साथ उसने लक्ष्य निर्धारित कर मन लगाकर जेईई की तैयारी की, जिसका परिणाम सबके सामने है।
उसने बताया कि उसका बचपन से ही आईआईटी में प्रवेश लेकर बेहतर इंजीनियर बनने का सपना था व उसके पिता भी डीएचबीवीएन में सब डिविजनल इंजीनियर है। पिता सुदीप फोगाट ने बताया कि कल्पित शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है और दिन रात मेहनत कर जेईई मेंस में 99.44 प्रतिशत अंक हासिल कर बेहतर रैंक पाया है। जिससे पूरे फोगाट परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और उन्हें परिचित व रिश्तेदार घर आकर व फोन पर बधाई दे रहे हैं। अब उसका अगला लक्ष्य है, जेईई एडवांस्ड में टॉप कर अच्छे आईआईटी संस्थान में प्रवेश लेना है, ताकि बेहतरीन इंजीनियर बन राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सके। कल्पित के ताऊ व कृषि उपनिदेशक डॉ विनोद फोगाट ने कल्पित के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम संयुक्त परिवार में रहते हैं। उन्होंने कहा कि कल्पित शुरू से ही पढ़ाई में होशियार था व आज उसने साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं है और उसने आज पूरे फोगाट परिवार का नाम रोशन कर दिया।
NEWS SOURCE : punjabkesari