रोहतक : हरियाणा में चुनावी रण में अब स्टार प्रचारकों के दौरे भी शुरू हो गए हैं। आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रोहतक पहुंचेंगे। यहां आईटीआई मैदान में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प रैली में शिरकत करेंगे। रैली को राजनाथ के अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी, बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बाबा बालकनाथ संबोधित करेंगे। रैली को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री नायब सैनी, बाबा मस्तनाथ मठ के महंत और तिजारा के विधायक बाबा बालकनाथ संबोधित करेंगे।
रैली में पूर्व मंत्री मंत्री मनीष ग्रोवर और रोहतक लोकसभा सीट के प्रभारी राजीव जैन भी मौजूद रहेंगे। रैली के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी नामांकन करवाएंगे। बताया जा रहा है कि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। साथ में एनएसजी कमांडो भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा रोहतक के पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के नेतृत्व में पांच डीएसपी और पुलिस बल तैनात होगा।
NEWS SOURCE : punjabkesari