फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए गुप्तचर विभाग और पल्ला थाना प्रभारी सुमेर सिंह तथा पुलिस चौकी नवीन नगर प्रभारी अमरजीत की टीम ने जंगल में अवैध शराब बनाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इस्माइलपुर निवासी सुखविंदर तथा कुलवंत उर्फ कालू का नाम शामिल है। गुप्तचर विभाग को सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी पुस्ता रोड पर जंगल में अवैध शराब बना रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पल्ला पुलिस को साथ लेकर पुलिस टीम जंगल में पहुंची जहां पर गाड़ी जाने का रास्ता नहीं था तो चौकी इंचार्ज ने एक टीम को मोटरसाइकिल पर व दूसरी टीम को पैदल रास्ते से मौके पर रवाना किया।
पुलिस को आते देख आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने आरोपित कुलवंत को मौके से ही 25 लीटर अवैध शराब के साथ काबू कर लिया। इसके पश्चात पुलिस अन्य आरोपियों के पीछे गई और आरोपी सुखविंदर को 5 लीटर शराब ले जाते हुए रास्ते से काबू किया गया। पुलिस ने मौके से करीब 200 लीटर केमिकल, 5 भट्टी, 3 मोटरसाइकिल और शराब बनाने का सामान बरामद किया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी कुलवंत के खिलाफ इससे पहले भी 2 मुकदमे अवैध शराब के तथा 1 मुकदमा जुए का दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी सुखविंदर को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें रिमांड के दौरान मामले में शामिल आरोपी के अन्य साथियों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनकी धरपकड़ की जाएगी।