फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला की पुलिस टीम पुलिस चौकी नवीन नगर ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार(24) वासी गाँव रामदासचर जिला छपरा बिहार हाल कैम्प रेलवे कालोनी पुल प्रहलादपुर दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस चौकी नवीन नगर प्रभारी अमर जीत की टीम ASI अब्दुल हुसैन, सिपाही नरेंद्र व SPO सुरेश के द्वारा आरोपी को स्कूटी सहित चुग्गी रोड स्माईलपुर गुरुद्वारा के पास से काबू किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने स्कूटी को पुस्ता रोड़ यमुना नदी के पास से चोरी किया था। आरोपी से 1 मोटरसाइकिल चोरी की बारमद हुआ है। जिसको आरोपी ने विनय नगर से चोरी किया हुआ है। जिसको पुस्ता रोड झाडियों से बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा आरोपी ने एक परचून की दुकान से भी चोरी की वारादत को अंजाम दिया था जिसमें आरोपी से 1503 रु बरामद हुए है। आरोपी पर दिल्ली में शराब तस्करी के 6, चोरी के 1 मुकदमा दर्ज है। आरोपी थाना प्रहलादपुर का बीसी है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।