फरीदाबाद : जैसा कि विधित है कि 04 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना फरीदाबाद में 06 विभिन्न स्थानो पर आयोजित की जानी है। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से तीन लेयर में सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक स्तर पर सुरक्षाकर्मियो द्वारा आगंतुको की फ्रिस्किंग/चैकिंग की जाएगी। मतगणाना केंन्द्र के अंदर मोबाइल फोन/पैजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्र जैसे कैमरा, स्मार्ट वॉच, रिकॉर्डर इत्यादि, धूम्रपान की वस्तुएं, माचिस, लाइटर, ब्लेड, चाकू, ज्वलनशील पदार्थ या किसी भी प्रकार का हथियार लाना पूर्णतयाः वर्जित है। अतः सभी से अपील है कि मतगणाना के दौरान मतगणना केंन्द्रों पर उपरोक्त वस्तुएं साथ ना लेकर आए।