हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है। लोकसभा चुनाव में एकजुट दिखाई दे रही कांग्रेस में अब खींचतान बढ़ गई है। सिरसा की नवनिर्वाचित सांसद कुमारी शैलजा के टोहाना में धन्यवादी दौरे के दौरान हंगामे की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि टोहाना के शगुन पैसेल में प्रेसवार्ता के दौारन हंगामा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि प्रैसवार्ता के दौरान कुमारी शैलजा के साथ पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, बलजिंदर ठरवी,लसरदार निशान सिंह और अन्य साथी बैठे थे तो इतने में पूर्व मंत्री सरदार परमवीर सिंह भी वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दरवाजा अंदर से बन्द है
तब उनके समर्थकों ने दूसरे दरवाजे से अंदर जाने की कोशिश की तो वो भी बंद था जिसके बाद परमवीर के समर्थक आवेश में आ गए और उन्होंने जबरदस्ती दरवाजे को तोड़ा और पूर्व मंत्री को अंदर एंट्री करवाई। इस मामले को जहां कुछ लोग कांग्रेस की गुटबाजी बता रहे हैं वहीं सरदार निशान से हुई बातचीत से पता चला है की दरवाजा जानबूझ बंद नही किया गया था बल्कि जोर से बंद करने की वजह से दरवाजा टाइट हो कर जाम हो गया था कुमारी शैलजा अपने टोहाना दौरे के दौरान पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली के कार्यालय में भी गई जहां उन्होंने काफी देर तक देवेंद्र बबली से बातचीत की इस दौरान जहां बलवान सिंह दौलतपुरिया उनके साथ थे वहीं सरदार निशान सिंह ने इस कार्यकर्म से दूरी बनाए रखी।
NEWS SOURCE : chopaltv