भिवानी : किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होते ही भिवानी में उनके आवास पर समर्थन ने कांग्रेस का ना झंडा छोड़ा ना पोस्टर। किरण समर्थकों ने कांग्रेस का एक एक पोस्टर फाड़ डाले और कहा कि किरण चौधरी ने सही समय पर सही फ़ैसला लिया है। क्योंकि कांग्रेस में रहते हुड्डा किरण को राजनीति तौर पर मारने पर तुले थे।
किरण समर्थकों ने कांग्रेस का झंडा उतार कर व सभी बैनर पोस्टर फाड़ कर कहा कि किरण चौधरी ने सही समय पर सही फ़ैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस में रहते पाकिस्तान जैसा एहसास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में तो भूपेन्द्र हुड्डा किरण चौधरी को राजनीति तौर पर मारने व ख़त्म करने पर तुले थे। किरण समर्थकों ने कहा कि अब किरण चौधरी पूरे प्रदेश में विकास करेंगी। हरियाणा निर्माता व विकास पुरूष कहे जाने वाले पूर्व सीएम स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल के घर और पूरे प्रदेश में आज नया सियासी मोड़ लिया ऐसे में अब देखना होगा किरण के इस नये सियासी कदम से हरियाणा की राजनीति आने वाले समय में क्या रंग लाती है।
NEWS SOURCE : punjabkesari