दिल्ली मेट्रो के फेज चार में निर्माणाधीन 12.31 किलोमीटर लंबे मजलिस पार्क-मौजपुर मेट्रो कॉरिडोर का 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस वजह से इस मेट्रो लाइन के साथ इस कॉरिडोर के स्टेशन भी आकार लेने लगे हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि यह कॉरिडोर अगले वर्ष बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। इसलिए अगले वर्ष इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे दिल्ली के लोगों को आवागन में सुविधा होगी। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने बताया कि फेज चार में तीन प्रमुखता वाले कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। जिसमें जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर, मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर और तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर शामिल है।