फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त, अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में नशा तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ दिए गए कार्रवाई के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांजा सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी जाबिद गांव फतेहपुर तगा सेक्टर 58 का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान थाना सेक्टर 58 एरिया गांव करनेरा से मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के कट्टे में आरोपी से 20 किलो 816 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में नशा तस्करी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बेरोजगार है। आरोपी कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर गांजा तस्करी का काम करने लगा था। आरोपी गांजा को नूंह मेवात में से लाकर फरीदाबाद में सप्लाई करता है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पीसकर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।