फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी क गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशाल उत्तर प्रदेश के फिरौजाबाद के सेक्टर-4 का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने गस्त के दौरान BPTP पुल के पास से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने मोटरसाईकिल को उत्तर प्रदेश से चोरी किया था। जिसको वह फरीदाबाद में बेचने के लिए आया था। आरोपी पहले फिरौजाबाद में चुडिया बनाने का काम करता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।