फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा KAT की टीम ने घर से लापता लडकी को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 अगस्त 2024 को लडकी के परिजनों ने थाना पल्ला में लडकी के गुम होने की सूचना दी थी जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी। लड़की की तलाश के लिए अपराध शाखा KAT को सूचित किया गया।
अपराध शाखा टीम ने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से लड़की के औरंगाबाद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में होने का पता लगाया। लडकी को औरंगाबाद से तलाश कर फरीदाबाद लाया गया। लडकी से परिजनों के सामने पूछताछ की गई। लडकी ने बताया कि वह किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज थी जिसको लेकर वह घर से बिना बताए निकल गई थी। लडकी के परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।