फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह द्वारा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सूरजकुंड की टीम ने अवैध शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रदीप है जो अनंगपुर गांव का रहने वाला है जिसे थाने की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से अर्टिगा गाड़ी में अवैध शराब ले जाते हुए लकड़पुर से काबू किया था।
आरोपी के कब्जे से मौके पर 57 पेटी अवैध शराब बरामद की गई जिसमें अंग्रेजी शराब 9 पेटी ऑफिसर ब्लू, 8 पेटी नाइट ब्लू, 1 पेटी व्हाइट ब्लू, देसी शराब में 15 पेटी संतरा, 12 पेटी मोटा तथा बियर की 12 पेटी बियर की शामिल थी। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुंड में शराब तस्करी करने की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अनंगपुर के रहने वाले बंटी नाम के व्यक्ति के लिए काम करता है जो बंटी के कहने पर गाड़ी में शराब लेकर संगम विहार दिल्ली जा रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं मामले में शामिल आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।