फरीदाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अर्ध सैनिक बलों के साथ फरीदाबाद में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जागरूक किया। इस फ्लैग मार्च में डीसीपी सेन्ट्रल जसलीन कौर और डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस व अर्धसैनिक बल मौजूद रहा।
फ्लैग मार्च मार्ग :- फ्लैग मार्च का काफिला बाटा चौक से शुरू होकर मिलन वाटिका → पुलिस चौकी सेक्टर 11 → कोर्ट रोड़ → सेक्टर 9/10 डिवाइडिंग रोड़ → मिलन चौक → सेक्टर 7/8 डिवाइडिंग रोड → सेक्टर 3 हुड्डा मार्केट → पुलिस चौकी सेक्टर 3 → 777 चौक बल्लभगढ़→ फवारा चौक → गुप्ता चौक → चुंगी नंबर 5 → मोहना रोड → आदर्श नगर → महिला थाना बल्लबगढ़ → सेक्टर 12 मोड़ → बाईपास रोड → बीपीटीपी बाईपास→ पुलिस चौकी सेक्टर 15A → विद्या मंदिर स्कूल बूथ → कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 15A → सैशन हाउस→ सेक्टर 15 मार्किट→ गीता मंदिर सेक्टर 15 → मार्किट सेक्टर 14 → डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 14→ मार्किट सेक्टर 17 → 16/17 डिवाइडिंग रोड → मोती महल→ लाला लाजपत राय गोल चक्कर → बैंड मार्किट→ सेक्टर 19/28 टी प्वाइंट → सेक्टर 28/29 डिवाइडिंग रोड → पुलिस लाइन रेड लाइट → सेक्टर 31 प्रिंसटन मॉल→ थाना सेक्टर 31 → स्प्रिंगफील्ड कॉलोनी→ बंगाल शूटिंग चौक → एनएचपीसी → बजरंग चौक → सपना चौक→ अनंगपुर डेयरी → बाईपास थाना पल्ला नया पुल→ आगरा स्वीट्स → सेहतपुर स्कूल → अगवानपुर चौक → इस्माइलपुर→ बसंतपुर → अटल चौक→ बजरंग चौक → अगवानपुर चौक → पल्ला चौक → बाईपास रोड→ एत्मादपुर होते हुए पुलिस लाइन सेक्टर 30 पहुंचा।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस आयुक्त ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया और निरिक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित नोडल अधिकारियो को कानून व्यवस्था बनाए रखने बारे दिशा निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र के उपस्थित आमजनों से बातचीत करके उनको आश्वस्त किया कि मतदाता चुनाव के दिन निर्भीक होकर अपने मत का उपयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाए रखे। चुनाव में किसी प्रकार की बाधा डालने व कानून व्यवस्था खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटकर कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। फरीदाबाद जिले में चुनाव के लिए 11 अर्धसैनिक बल की कम्पनियाँ तथा 4500 के करीब पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। चुनाव के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी, चुनाव में बाधा डालने वाले तथा शांति व्यवस्था को भंग करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा, ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानून के अंतर्गत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।