फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने घर से लापता युवती को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी दयालबाग में 28 सितम्बर को एक 24 वर्षीय लडकी के घर से बिना बताए निकल जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर मामला दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी।
लडकी को पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी सहयोग से पल्ला एरिया से तलाश कर लिया। लडकी ने पूछताछ में बताया कि वह परिजनों के किसी बात को लेकर नाराज थी। पूछताछ के बाद लडकी को परिनजों के हवाले कर दिया। परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।