फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने देसी कट्टा व जिंदा रोंद सहित 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में आशिफ उर्फ दत्तू और रोहित उर्फ गोरा का नाम शामिल है। दोनों आरोपी डबुआ कॉलोनी के रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने दोनों आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बाटा पुल के पास से काबू किया है। आरोपी रोहित उर्फ गोरा से कट्टा व आरोपी आशिफ उर्फ दत्तू से जिंदा रोंद बरामद हुआ है।
आरोपियो के खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि किसी व्यक्ति से वारदात में प्रयोग करने के लिए देसी कट्टा व जिंदा रोंद को 7000/-रु में खरीद कर लाया थे। आरोपी रोहित पर पूर्व में लडाई झगडे, हत्या के मामले दर्ज है। आरोपी आशिफ उर्फ दत्तू पर पूर्व में हत्या के प्रयाश व लडाई-झगडे के मामले दर्ज है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।