फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के लिए दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने वाहन चोरी व सामान्य चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आरिश जीवन नगर पार्ट-1 गौच्छी का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मोटरसाइकिल बाईपास रोड सेक्टर-2 झुग्गियों से मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
आरोपी ने मोटरसाइकिल को सेक्टर-28 एरिया से चोरी किया था। आरोपी से एक अन्य गुरुद्वारे से चोरी की वारादात का खुलासा हुआ जिसमें आरोपी ने 12000/-रु व अनाज का कट्टा चोरी किया था। आरोपी ने अनाज के कट्टे को किसी रास्ते में जाते हुए व्यक्ति को 500/-रु में बेच दिया। आरोपी के घर से 5200/-रु नगद बरामद हुए है। आरोपी नशे का आदि है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।