फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा KAT व रेलवे पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन पर लावारिस अवस्था में घूमते हुए दो नाबालिक लड़कियों को उनके परिजनों तलाश करके मिलने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नाबालिक लड़कियां रेलवे स्टेशन पर लावारिस अवस्था में मिली थी। जिनसे पूछताछ में सामने आया कि वह उत्तर प्रदेश से दिल्ली परिजनों के साथ अपनी किसी रिश्तेदारी में जा रही थी। जिनको पूछताछ के बाद चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति फरीदाबाद के निर्देश पर SOS सूरजकुंड फरीदाबाद में छोड़ा गया। तकनीकी सहायता से नाबालिक लड़कियों के परिजनों को तलाश कर नाबालिक लड़कियों को उनके हवाले किया है। नाबालिक लड़कियों के परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।