फरीदाबाद: बता दे कि थाना डबुआ में सब्बिर शेख वासी नंगला इंक्लेव पार्ट-2 ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी कम्पनी S.S. ENTERPRISES NANGLA ENCLAVE PART 2 NANGLA GAJIPUR ROAD पर है जिसमे ALUMINIUM INGOT बनाते है। कम्पनी को रात को एक बजे ताला लगाकर अपने घर चले गए। जब सुबह 7 बजे अगले दिन 20 जुलाई को गेट का ताला खोलकर देखा की कम्पनी के छोटे गेट का ताला टुटा हुआ है। कम्पनी से लगभग 70-75 INGOT (PLAT WEIGHT 1875 KG) जो ALUMINIUM की गायब है। जिसके संबंध में थाना डबुआ में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मामले में अपराध शाखा के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी इशलाम निवासी कुरेशीपुर को नगला इंक्लेव से गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। इशलाम कबाडे का काम करता है। अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर पहले भी 4 चोरी के मुकदमें दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।