फरीदाबाद: बता दे कि पुलिस चौकी चावला कालोनी में किशन वासी गांव रेवारो जिला समस्तीपुर बिहार वर्तामान में भगत सिंह कालोनी बल्लबगढ ने शिकायत दी कि वह और उसकी पत्नी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते है। जिन्होने 05 जुलाई को घर पर आकर देखा तो ताला टुटा हुआ था और घर से करीब 10000/-रु व कान की बाली सोने की किसी अनजान व्यक्ति ने चोरी कर ली। जिसके संबंध में थाना शहर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने आरोपी जितेंद्र उर्फ लाला वासी गांव कामा जिला भरतपुर राजस्थान वर्तामन में कच्चा दगड़ा रोड भारत कॉलोनी खेड़ी पुल के रहने वाले को अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से खच्चा खेडी रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान भगत सिंह कालोनी में एक घर से पैसे व कान की बाली की चोरी के संबंध में खुलासा हुआ है। आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी को मामले में बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।