फरीदाबाद: बता दे कि थाना धौज मे इरफान वासी ग्राम बिजोपुर, धौज जिला फरीदाबाद ने एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसने 28 नवंबर को समय 2 से 3 बजे के बीच अपनी मोटरसाइकिल धौज कब्रिस्तान के पास खड़ी कर दी थी। जब वो करीब 2:50 बजे वापस आया तो मोटरसाइकिल वहां खड़ी नहीं मिली। जिसका मामला थाना धौज में दर्ज है।
मामले में कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत अपराध शाखा टीम ने आरोपी नसीम वासी गांव आली मेव जिला पलवल को गांव धौज से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में मोटरसाइकिल को गांव कबूलपूर फरीदाबाद से बरामद कराया। आरोपी ने मोटरसाइकिल को टिकरी खेङा धौज कब्रिस्तान के पास से चोरी किया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। अपराधिक रिकार्ङ अनुसार आरोपी पर एक अवैध हथियार अधिनियम का मामला थाना धौज फरीदाबाद मे दर्ज है।