फरीदाबाद: बताने की अपराध शाखा गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार आरोपी को हरकेश नगर शमशान घाट पल्ला से काबू किया है। आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में संबंधित धारा में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी रामबाबू वासी गांव गंज गंगोली जिला राय बरेली उत्तर प्रदेश हाल एत्मादपुर पुर पल्ला में रह रहा है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को अपने गांव से आते समय रायबरेली में किसी अनजान व्यक्ति से ₹3000 में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।