भारत में रेलवे स्टेशन दिन-रात गुलजार रहते हैं. ट्रेनें भी 24 घंटे दौड़ती रहती हैं. रेलवे स्टेशन और ट्रेनें न केवल यात्रियों को सफर कराने के काम आते हैं, बल्कि इनमें और भी कई तरह के काम होते हैं. ये हजारों लोगों को रोजगार भी देते हैं. हर रोज ट्रेनों में लाखों लोग सफर करते हैं. इसलिए ट्रेनों और प्लेटफार्म्स पर चोरी-चकारी, लूट और ठगी भी खूब होती है. यात्रियों को चूना लगाने को कुछ शातिर लोग नित नई तरकीबें लगाते हैं. ऐसे ही दो लोगों को लुधियाना रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है. खास बात यह है कि ये दोनों ही नई दिल्ली से लुधियाना से केवल रेल यात्रियों को लूटने ही आते थे.
बिहार के रहने वाले इन दोनों ही बदमाशों को एक रेल यात्री का पर्स झटटकर भागते समय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार निवासी पंकज और सुनील मेहतो के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील दिल्ली में रिक्शा चलाता है जबकि पंकज दिल्ली में शादी-विवाह का कार्ड बनाने वाली दुकान में काम करता है. दोनों ही दिल्ली से लोगों को लूटने के लिए लुधियाना व ढंडारी रेलवे स्टेशन पर आते थे. दोनों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. उनके पास से कई सिम भी बरामद हुए हैं.
सस्ती टिकट का लालच दे फंसाते थे शिकार
इन दोनों ठगों का लूटमार करने का तरीका काफी अलग था. ये झपटमारी तो करते थे, पर इनका अपराध को अंजाम देने का तरीका अनूठा था. ये रेलवे स्टेशन पर यूपी-बिहार जाने वाले रेल यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे. ये दोनों उन्हें सस्ती टिकट दिलाने या फिर रिजर्व डिब्बे में सीट दिलाने का झांसा देते थे. क्योंकि ये खुद बिहार के थे, तो प्रवासी इन पर आसानी से विश्वास भी कर लेते थे. इसके बाद ये यात्री को रेलवे स्टेशन के सुनसान कोने में ले जाकर उससे टिकट के पैसे मांगते. जैसे ही यात्री पैसे निकालता ये उससे उसका पर्स या जेब में रखे सारे पैसे छीनकर भाग जाते.
शनिवार को भी पंकज और सुनील ने भी इसी तरीके से एक प्रवासी व्यक्ति को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर फंसाया. इन दोनों ने उसे बताया कि टीटीई उनका रिश्तेदार है. वो सस्ती टिकट कुछ पैसे लेकर दे देगा. इसके बाद दोनों उसे टिकट दिलाने के बहाने एक ओर ले गए. वहां जब उस यात्री ने पर्स पैसे देने के लिए निकाला तो उसे झपटकर भाग गए. यात्री के शोर मचाने पर कुछ लोगों ने दोनों का पीछा किया और लुधियाना नगर निगम जोन-बी के पास पकड़ लिया.